बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन सरकार का सबसे ज्यादा फोकस स्वास्थ्य क्षेत्र पर रहेगा। इतना ही नहीं इस बार के बजट से जनता को भी काफी उम्मीदें हैं। सरकार के सामने शिक्षा, रोजगार, महंगाई पलायन जैसी कई चुनौतियां हैं। ऐसे में सभी वर्गों को उम्मीद है कि इस बार सरकार उन्हें राहत देगी और बजट से राज्य के विकास को गति मिलेगी।