करवा चौथ व्रत की प्रचलित कथाएँ

WDWD
करवा चौथ एक नारी पर्व है। इस व्रत को सौभाग्यवती स्त्रियाँ एवं उसी वर्ष विवाहित हुई लड़कियाँ करती हैं। इस व्रत में प्रमुखतः गौरी व गणेश का पूजन किया जाता है। शिव-कार्तिकेय व चंद्रमा का पूजन भी प्रशस्य है।

करवा चौथ के व्रत में कथा कहने या सुनने का विधान होता है। यूँ तो क्षेत्र के अनुसार कथाओं में थोड़ा-बहुत परिवर्तन होता है, लेकिन सभी कथाओं का सार सौभाग्य वृद्धि से जुड़ा है।

हम यहाँ करवा चौथ की अलग-अलग क्षेत्रों में कही जाने वाली प्रमुख कथाएँ ले रहे हैं। आप किसी भी कथा को कहेंगी-सुनेंगी, उसका एक ही जैसा लाभ प्राप्त होगा। साथ ही गणेशजी की भी कथा हम यहाँ दे रहे हैं

वेबदुनिया पर पढ़ें