करवा चौथ व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु, अच्छा आरोग्य तथा सौभाग्य का संकल्प लेकर दिनभर निराहार रहकर उपवास करती है। इस दिन भगवान शिव तथा मां पार्वती, स्वामी कार्तिकेय तथा भगवान श्रीगणेश एवं चंद्रमा का पूजन करने का विधान है। अगर आप ऊपर दिया गया मंत्र याद न कर सकें तो करवा चौथ के दिन इन छोटे मंत्रों का जाप अवश्य करें।