इसी तरह कैनो सलालोम महिला वर्ग अंडर-18 की सी वन प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के भोपाल की मानसी बाथम ने 128.596 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस वर्ग में हरियाणा की प्रीति पाल (491.172) और कर्नाटक की धृति मारिया (559.120) ने क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीते। मानसी ने तेज धारा में 360 डिग्री टर्न और एस्किमो रोल स्ट्रोक लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता प्रद्युम्न ने बताया कि वह 4 साल से कैनो सलालम खेल रहे हैं, वह एक बढ़िया तैराक भी है। उन्होंने कहा कि महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा का यह प्राकृतिक ट्रैक विश्व स्तरीय सुविधा से युक्त हो जाने से भारतीय पैडलर्स के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगा। वे तीन विश्वकप और दो एशियन चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं। उन्हें ईरान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द कॉन्टिनेंट का अवार्ड मिला था।