1. जब भी लिखना होता तुमको, बनती हूं मैं सखी सहेली, यही है मेरा गुण रे भाई, जब भी काटो, नई नवेली।
4. तीन पैरों वाली तितली, नहा धो कर कड़ाई से निकली।
उत्तर- समोसा
5. चार है रानियां, और एक है राजा, हर एक काम में उनका अपना-अपना साजा।
उत्तर- अंगूठा और उंगलियां
6. ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?
8. गोल है पर गेंद नहींं, पूंछ है पर पशु नहीं, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकले।