आगे की तैयारी

प्यारे बच्चों,

अभी तुम्हारी परीक्षाएँ चल रही हैं ना..। तो कैसे जा रहे हैं तुम्हारे पेपर? हमारे चिंटूजी की भी परीक्षाएँ चल रही हैं। कल चिंटूजी आए तो बड़े उदास थे, कह रहे थे कि दीदी मेरा गणित का पेपर था और मेरा एक सवाल गलत हो गया। मुझे वह सवाल आता था लेकिन फिर भी जल्दी में मैंने उसे गलत कर दिया। जब मैंने कहा कि ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, तो चिंटूजी ने सिर झुका लिया।

मैंने प्रश्न किया अब अगला पेपर कब है? तो उन्होंने कहा परसों है विज्ञान का पेपर। मैंने कहा तो तुमने विज्ञान की तैयारी कर ली? उन्होंने कहा नहीं अभी तक तो शुरु ही नहीं की। फिर मैंने उन्हें समझाया देखो गणित का पेपर तो हो चुका है अब जो कर दिया उसे तो नहीं सुधारा जा सकता लेकिन आगे के पेपर में गलती न हो इस बात का ध्यान रखकर पढ़ाई तो करनी पड़ेगी न! नहीं तो अगला पेपर भी बिगड़ जाएगा। चिंटूजी घबराकर बोले-'हाँ हाँ अगला पेपर नहीं बिगड़ना चाहिए।

तो मैंने कहा करो फिर घर जाकर अच्छी तैयारी। बस चिंटूजी सिर उठाकर खड़े हो गए और बोले 'दीदी अब मेरे पास बात करने का समय नहीं है मुझे आगे के पेपर की तैयारी भी करनी है।' तो बोलो चिंटूजी की बात से कुछ सबक लिया या नहीं?

तुम्हारी दीदी
सीमा

वेबदुनिया पर पढ़ें