इस दिन समस्त विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है तथा राष्ट्रगीत गाया जाता है। उन सभी महापुरुषों, शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों की बाजी लगा दी। इस दिन स्कूलों में मिठाइयां भी बांटी जाती हैं।
15 अगस्त के दिन हमारी राजधानी दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं तथा वे राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का अभिभाषण भी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। भारतभर में यह त्योहार बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है। सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। स्कूलों और अन्य कई स्थानों पर अनेक सभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।