- आदर्श ठाकुर
जिस देश का कण-कण सोना हो,
जिस देश की नारी देवी हो,
जिस देश में गंगा बहती है,
उस देश को भारत कहते हैं।
जहां भाई-भाई में प्रेम है,
भाईचारे का नेम है,
जहां जात-पांत का भेद न है,
उस देश को भारत कहते हैं।
जहां नभ से भू का नाता है,
जहां धरा हमारी माता है,
जहां सत्य धर्म मन भाता है,