कभी अलविदा ना कहना

ND
ND
लुसिअन ने रिची नाम के इस शेर को तब से पाल-पोसकर बड़ा किया, जब वह छोटा बच्चा था। दोनों के बीच दोस्ती पिछले कई सालों में खूब गहरी हो गई। पर अब रिची काफी बड़ा हो गया और उसे टाइगर सेंचुरी में भेजा जाना जरूरी है।

रिची को जब यह मालूम हुआ कि अब वह लुसिअन के साथ नहीं रह सकेगा तो उसे बुरा लगा। आखिर सालों के दोस्त जो एक-दूसरे से अलग हो रहे थे। लुसिअन से विदा होते समय रिची उसके गले लगकर खूब रोया। अच्छे दोस्त से बिछुड़ते हुए सभी को दुख होता है फिर चाहे वह शेर हो या इंसान।

चित्र : रायटर से साभार

वेबदुनिया पर पढ़ें