सेंट्रल पेंसिल्वेनिया के लंकास्टर में एक चोर ने पूरी ईमानदारी के साथ चोरी की। मतलब उतना ही चुराया जितने की जरूरत थी या जितना अच्छा लगा। हुआ यूँ कि यहाँ एक कार का शीशा तोड़कर किसी चोर ने कार से जीपीएस और स्टीरियो सिस्टम निकाल लिया। इसके अलावा उसने कार के चारों टायर भी निकाल लिए। फिर जाते-जाते चोर को खयाल आया कि बिना टायर के कार के असली मालिक को दिक्कत हो सकती है तो उसने पुराने टायर कार के पहियों में फिट भी किए।
अब देखिए चोर को क्या पड़ी थी कि कार में पुराने टायर फिट करता पर इसे कहते हैं काम में ईमानदारी। चोर की इस हरकत पर पुलिस भी हैरान है। पुलिस कह रही है कि चोर ने टायर खोलने और पुराने टायर कसने में कितनी मेहनत का काम किया होगा। ऐसे चोर भी नसीब वालों को ही मिलते हैं।