मैसेज करो, चार्ज हो जाएगा मोबाइल

अब तक आपने बिकनी से लेकर टी-शर्ट तक से मोबाइल चार्ज करने की बात सुनी होगी लेकिन पहली बार यह बात सामने आई है कि मैसेज करने से भी मोबाइल चार्ज हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी और आरएमआईटी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस मोबाइल में पिजोइलैक्ट्रिक नैनो फिल्म का प्रयोग किया है।

इस तकनीक में हल्की गति को विद्युत तरंगों में बदल दिया जाता है। इस तरह उत्पन्न ऊर्जा से मोबाइल फोन और इस जैसे अन्य उपकरणों की ऊर्जा की जरूरत पूरी हो जाती है। इसमें टच स्क्रीन को छूने या मैसेज करने से ही चार्ज की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। बहुत जल्द यह फोन मार्केट में उपलब्ध होगा। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें