वैज्ञानिकों ने पारदर्शी चूहे बनाए..!

वै‍ज्ञानिकों ने ऐसे चूहे बनाए हैं जो कि पारदर्शी हैं और उम्मीद की जाती है कि इस तरह के चूहों से वैज्ञानिकों को कैंसर पर शोध करने में मदद मिलेगी। उनका मानना है कि इस तरह के पारदर्शी चूहों की मदद से उन्हें कैंसर या पार्किंसन बीमारी का बेहतर इलाज खोजने में मदद मिलेगी। हालांकि ये पारदर्शी चूहें हैं लेकिन आप इन्हें भागते नहीं देख सकते हैं क्योंकि इन्हें पारदर्शी बनाने से पहले इन्हें मार दिया गया था।

इन चूहों की मौत के बाद इनकी त्वचा को हटा दिया गया था और इनमें रसायन भर दिए गए थे और इन रसायनों के कारण इन चूहों के अंग पारदर्शी बन गए। इसके परिणामस्वरूप वैज्ञानिकों को चूहों के आकार में जिलेटिन का एक ब्लॉक मिल गया जिसमें इनके अंग योजक ऊतकों (कनेक्टिव टिशूज) से अपनी पूर्ववत स्थिति में रखे गए हैं और इस समूची प्रक्रिया के दौरान एक जेल का इस्तेमाल किया गया।

इस तरह के काम को लेकर एक शोधपत्र की लेखिका और कैलिफोर्निया इंस्टीट्‍यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से जुड़ी वैज्ञानिक विवियाना ग्राडीनारू का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से कैंसर और अन्य बीमारियों का मुकाबला करने में मदद मिलेगी। वे कहती हैं, '' हम नर्वस सिस्टम की मैपिंग करने का काम कर रहे हैं। ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन (उत्तेजन) से पार्किंसन का इलाज किया जाता है, ब्लाडर या दर्द पर कंट्रोल किया जाता है और ये इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन नर्व्स के जरिए समूचे शरीर को दिए जाते हैं।'' इसलिए इस बात को सही-सही जानना कि ये नर्व्स कहां से कहां तक जाती हैं और इनके क्या-क्या काम हैं, इस तरह के इलाजों में सुधार किया जा सकेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें