समलैंगिकों में तेजी से फैल रहा है एड्स

मंगलवार, 12 जुलाई 2011 (09:24 IST)
जिस तरह से चीन में गे और बायसेक्सुअल लोगों की संख्या बढ़ रही है, उसी तरह से उनमें एचआईवी एड्स का संक्रमण भी बढ़ रहा है। एक ताजा अध्ययन में पाया गया है कि चीन में हर तीन में से एक समलैंगिक पुरुष एचआईवी-एड्स के संक्रमण का शिकार है।

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक करीब 7.5 लाख लोग एड्स सिंड्रोम से पीड़ित हैं। करीब पांच प्रतिशत एड्स पीड़ित ऐसे पुरुष हैं जो पुरुष के साथ सेक्स करते हैं। आधिकारिक भाषा में इन्हें पुरुषों की ओर आकर्षित होने वाले पुरुष या "एमएसएम" कहा जाता है। यह आंकड़ा, देश में एचआईवी की राष्ट्रीय प्रसार दर 0.057 फीसदी से 88 गुना ज्यादा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, यह परेशानी शहरी क्षेत्रों में बहुत ज्यादा है। वहा संक्रमण की दर लगभग 20 प्रतिशत है। सरकारी अखबार चाइना डेली में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि अनुमान के मुताबिक, चीन में समलैंगिकों की संख्या 50 लाख से एक करोड़ के बीच है।

क्विंगदाओ विश्वविद्यालय के एचआईवी विशेषज्ञ झाग बेइचुन का कहना है कि यह संख्या करीब तीन करोड़ है। हालांकि आंकड़ों के मुताबिक आधे से भी कम समलैंगिकों और उभयलिंगी (ऐसे पुरुष जो महिलाओं और पुरुष दोनों के साथ सेक्स करते हैं) लोगों को एचआईवी परीक्षण की सुविधा मिल पाती है।

संक्रमित लोगों में से महज 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो इलाज से वंचित हैं। यूएनएआईडीएस के मुताबिक 2009 में चीन में 7,40,000 लोग एचआईवी-एड्स से संक्रमित थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें