सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी दलों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया, जहां रविवार को 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य कैबिनेट की बैठक में भाजपा शासित उत्तरप्रदेश का जिक्र किया गया जबकि मंत्रियों ने किसानों की मौत पर दुख जताया और उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की, जिनकी पार्टी शिवसेना एमवीए सरकार का नेतृत्व कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक के बाद कहा कि राज्य कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर घटना में किसानों की मौत पर दुख जताया।
कैबिनेट की बैठक के बाद राकांपा अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में एमवीए ने 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बंद में शामिल हों। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार किसानों को कुचलना चाहती है और इसके खिलाफ प्रदर्शन करना जरूरी है।