केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (16:25 IST)
लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एफआईआर में मंत्री पुत्र आशीष को मुख्‍य आरोपी बनाया गया है। उस पर धारा 302 के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 
 
एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन उसे ‍3 दिन की ही रिमांड मिली। रिमांड अर्जी पर दोपहर 2 बजे से सुनवाई होनी थी, लेकिन  व्‍यवधान के चलते ढाई बजे सुनवाई शुरू हो सकी। 
दरअसल, आशीष मिश्रा को कोर्ट में नहीं बुलाया गया था। उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। तकनीकी कारणों से व्यवधान आने के कारण सुनवाई थोड़ी देर के लिए रुक गई थी। सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई है। इसलिए 14 दिन की पुलिस रिमांड चाहिए। 
 
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर में वाहन से कुचलकर 4 किसानों की मौत हो गई थी, जबकि इसके बाद हुई हिंसा में एक पत्रकार समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी