एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन उसे 3 दिन की ही रिमांड मिली। रिमांड अर्जी पर दोपहर 2 बजे से सुनवाई होनी थी, लेकिन व्यवधान के चलते ढाई बजे सुनवाई शुरू हो सकी।
दरअसल, आशीष मिश्रा को कोर्ट में नहीं बुलाया गया था। उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। तकनीकी कारणों से व्यवधान आने के कारण सुनवाई थोड़ी देर के लिए रुक गई थी। सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई है। इसलिए 14 दिन की पुलिस रिमांड चाहिए।