1.चंद्र यदि खराब है तो उसके उपाय करें।
2.अपने भविष्य की योजनाओं गुप्त रखें।
3.प्रत्येक बुधवार दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
6.इस वर्ष भूमि और मकान में लाभ मिलने की संभावना है।
7.व्यावसायिक वर्ग को थोड़ा संभल कर कोई कार्य करना चाहिए।
8.अविवाहित लोग गुरु और शनि की पूजा करेंगे तो रिश्ता होने में अड़चनें नहीं आएंगे।
9.यह वर्ष आपके लिए अच्छा है क्योंकि आपके प्रयास सफल होंगे। खासकर कला से जुड़े लोग सफल होंगे।