लाल किताब के बारे आप सभी ने सुना है आइए आज हम आपको बताते हैं लाल किताब के रोचक उपाय
* घर में सुख-शांति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बंदर, जिसके हाथ खुले हो़, घर में सूर्य तरफ पीठ करके रखें, ऐसा रविवार को करें।
* चांदी के बर्तन में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाना, सुख-शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि देता है। यह प्रयोग गुरुवार को करें।
* दक्षिणावर्ती शंख जहां भी रहता है, दरिद्रता वहां से पलायन कर जाती है।
* एकाक्षी नारियल के सिरे पर तीन के स्थान पर दो बिंदु होते हैं। इसकी पूजा करने से घर में सुख-शांति और लक्ष्मी का वास होता है।