कैसा होगा जातक : सूर्य के घर में मंगल हो तो व्यक्ति फकीर होते हुए भी स्वयं को रइसों का बाप दादा समझता है। हमेशा ही घर से बाहर रहने वाला। मां-बाप का साथ दें इसकी कोई ग्यारंटी नहीं। बच्चों से प्रेम करने वाला, लेकिन खुद की औलाद मुश्किल में रहती है।
3. सदैव सदाचार का पालन करें।
4. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
5. रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।