डिटर्जेंट बनाने वाली निरमा लिमिटेड अमेरिका की सोडा ऐश बनाने वाली कंपनी सियरलैस वैली मिनरल्स ऑपरेशंस इंक और सियरलैस वैली मिनरल्स इंक को खरीदेगी।
निरमा ने इस खरीद के लिए एक पक्का समझौता किया है। अमेरिका की दोनों कंपनियों को सामूहिक रूप से सियरलैस वैली मिनरल्स (एसवीएम) के नाम से पुकारा जाता है।
इस अधिग्रहण से निरमा की सोडा ऐश क्षमता 20 लाख टन प्रति वर्ष बढ़ने के साथ ही वह इस क्षेत्र की विश्व की सात बड़ी कंपनियों में शामिल हो जाएगी। निरमा ने इस सौदे के संबंध में जानकारी देते हुए वक्तव्य में कहा है कि इससे वार्षिक राजस्व में 3500 करोड़ रु. बढ़ोतरी की संभावना है।