देश की प्रमुख पर्सनल कम्प्यूटर निर्माता कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस को उम्मीद है कि नोएडा स्थित नए प्रौद्योगिकी केंद्र की सहायता से अगले पाँच सालों में उसके राजस्व में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
एचसीएल के अध्यक्ष शिव नाडर ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि कंपनी ने अगले पाँच सालों में राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि नए केंद्र से सॉफ्टवेयर निर्यात से कंपनी को हर साल एक अरब डॉलर अर्जित होंगे। इस नई इकाई में कंपनी अगले पाँच सालों में लगभग 1000 करोड़ रु. निवेश करेगी। नए केंद्र में करीब 15 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी।