एफएन में छाई भारतीय महिला बैंकर

रविवार, 4 नवंबर 2007 (14:15 IST)
घरेलू बैंकों (आईसीआईसीआई जैसे कुछ को छोड़कर) में भले ही महिलाएँ शीर्ष पद पर जगह न बना पाई हों, लेकिन भारतीय मूल की महिलाओं ने पश्चिमी देशों में जरूर कमाल किया है।

भारतीय मूल की तीन महिलाओं ने यूरोपीय वित्तीय जगत की सौ सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं के बीच जगह बनाई है।

फाइनेंशियल न्यूज वीकली की एफएन 100 महिलाओं की सूची में जूली चक्रवर्ती स्विस बैंकिंग कंपनी यूबीएस की सबसे कम उम्र की प्रबंध निदेशक और बोर्ड सदस्य हैं।

इना डे जेपी मोर्गन के नए इक्विटी निर्गम खंड की यूरोपीय प्रमुख हैं। रीता दत्ता मोर्ले फंड मैनेजमेंट में मूल्य निवेश प्रमुख हैं। भारत और विदेश में बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र को आम तौर पर पुरूषों का क्षेत्र माना जाता है।

भारत में केवल आधा दर्जन महिला बैंकर हैं, जो विभिन्न बैंकों में शीर्ष पदों पर हैं। देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक में ही इनमें से आधी महिला अधिकारी हैं।

चंदा कोचर को हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया। अब केवी कामथ के बाद उनका अगला मुख्य कार्याधिकारी बनना तय नजर आ रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें