एसबीबीजे ने किया बेहतर प्रदर्शन-भट्ट

गुरुवार, 3 जून 2010 (08:30 IST)
स्टेट बैंक समूह के अध्यक्ष ओपी भट्ट ने कहा है कि विश्व अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर ने वर्ष 2009-10 में श्रेष्ठ कार्यनिष्पादन किया है।

भट्ट यहाँ एसबीबीजे के अंशधारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल स्टाक एक्सचेंज में बैंक के शेयरों का अभौतिक स्वरूप में कारोबार शुरू हो गया है। वर्ष 2009-10 के लिए भुगतान किया गया 144 प्रतिशत लाभांश भी गत वर्ष भुगतान किए गए 120 प्रतिशत लाभांश की तुलना में अधिक है।

उन्होंने कहा कि बैंक के समग्र व्यवसाय में वर्ष 2009-10 के दौरान 17.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। निवल बयाज आय में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, वहीं निवल लाभ 12.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अब तक के सर्वोच्च स्तर पर 455 करोड़ रुपए हो गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें