देश का विदेशी मुद्रा भंडार 296 अरब डॉलर

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013 (15:23 IST)
FILE
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार चालू वित्त वर्ष की मई से दिसंबर के बीच करीब 10 अरब डॉलर बढ़ा है। मासिक-दर-मासिक आधार पर जहां मई 2012 के अंत में यह 286.0 अरब डॉलर था वहीं दिसंबर 2012 को समाप्त महीने में यह 295.6 अरब डॉलर हो गया।

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम द्वारा लोकसभा में बुधवार को पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार मई 2012 के अंत में जहां विदेशी मुद्रा भंडार 286 अरब डॉलर था वहीं दिसंबर 2012 को समाप्त अवधि में बढ़कर 295.6 अरब डॉलर रहा। मार्च 2012 में विदेशी मुद्रा भंडार 294.4 अरब डॉलर था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें