बड़ी कंपनियों के लिए खुला है खुदरा क्षेत्र

शनिवार, 8 दिसंबर 2007 (08:25 IST)
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि खुदरा क्षेत्र में बड़ी कंपनियों और घरेलू निवेशकों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं है तथा संगठित खुदरा क्षेत्र में कई तरह की लागत कम रहने और सामान के भारी मात्रा में कारोबार से आम उपभोक्ता, निर्माताओं और किसानों को फायदा होगा।

सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन ने राज्यसभा में यह भी कहा कि संगठित खुदरा क्षेत्र से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा कालान्तर में रोजगार की गुणवत्ता बढ़ेगी।

लेकिन मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुल खुदरा व्यापार में संगठित खुदरा क्षेत्र का हिस्सा बहुत कम है तथा इसका असंगठित क्षेत्र की खुदरा दुकानों पर कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से निबटने के लिए फिलहाल कोई अलग नीति बनाने के लिए जरूरत महसूस नही होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें