सिंगापुर। इटली में राष्ट्रीय चुनाव बेनतीजा रहे हैं जिससे देश में अस्थिरता का खतरा पैदा हो गया है। इटली के हालातों को देखते हुए एशियाई कारोबार में आज कच्चा तेल नीचे आ गया। विश्लेषकों का कहना है कि इससे यूरो क्षेत्र में सुधार को झटका लगेगा।
न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध अप्रैल डिलिवरी का लाइट स्वीट क्रूड 63 सेंट लुढ़ककर 92.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
इसी तरह अप्रैल डिलिवरी का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड 49 सेंट के नुकसान से 113.95 डॉलर रह गया। (भाषा)