लंदन। वैश्विक आर्थिक संकट से बुरी तरह प्रभावित ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है और चालू वर्ष की प्रथम तिमाही में अर्थव्यवस्था की दर गिरकर 1.9 प्रतिशत पर आ गई है, जो वर्ष 1979 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।
सरकारी आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2009 की प्रथम तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की दर गिरकर 1.9 प्रतिशत पर आ गई। यह वर्ष 1979 की तीसरी तिमाही के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।
सरकार ने आर्थिक मंदी से उबरने के लिए ब्याज दर अब तक सबसे कम 0.5 प्रतिशत कर दी है और सपत्तियाँ भी खरीदने लगी है। सरकार ने इसके साथ ही 20 अरब पाउंड भी अर्थव्यवस्था में लगया है।
आँकड़ों के अनुसार वर्ष 1948 में इसकी शुरुआत के बाद से विनिर्माण उत्पादन में सर्वाधिक गिरावट है।