जापान की अग्रणी वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कार्पोरेशन ने कहा कि वह भारत में निर्मित की जाने वाली कारों का निर्यात करेगी तथा देश को एक उत्पादन केंद्र बनाएगी।
सुजुकी मोटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओसामू सुजुकी ने यहाँ वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित सम्मेलन में यह जानकारी दी।
सुजुकी ने कहा कि सुजुकी की भारत में सहयोगी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटिड ऐसी कार बनाएगी जिसे दुनिया खासकर योरप में बेचा जाएगा। कंपनी के लिए योरप मुख्य बाजार है।
सूत्रों के अनुसार अगले महीने राजधानी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस कार का अनावरण किया जाएगा। कार का निर्माण मारुति के मानेसर संयंत्र में होने की संभावना है। मारुति सुजुकी में सुजुकी की 54.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सुजुकी भारत के तेजी से बढ़ रहे वाहन बाजार में अपने मॉडलों की संख्या और डीलर नेटवर्क बढ़ा रही है। उसका बाजार के कम से कम 50 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा बरकरार रखने का इरादा है।