म्युचुअल फंड योजनाओं से 60,000 करोड़ निकाले

FILE
नई दिल्ली। निवेशकों ने जून में विभिन्न म्युचुअल फंड योजनाओं से 60,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। इससे पिछले 2 माह में निवेशकों ने म्युचुअल फंड योजनाओं में 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार जून में म्युचुअल फंड योजनाओं से 59,726 करोड़ रुपए की निकासी की गई। इससे पिछले 2 माह यानी अप्रैल व मई में म्युचुअल फंड योजनाओं में 1,46,094 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

मई में निवेशकों ने विभिन्न म्युचुअल फंड योजनाओं में 33,661 करोड़ रुपए, जबकि अप्रैल में 1.12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था। कुल मिलाकर जून में म्युचुअल फंडों में 8.92 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया जबकि इन योजनाओं से 9.51 लाख करोड़ रुपए की निकासी की गई। इस तरह शुद्ध रूप से म्युचुअल फंडों से 59,726 करोड़ रुपए की निकासी की गई।

निकासी की वजह से म्युचुअल फंडों के प्रबंधन के तहत संपत्तियां भी 30 जून तक घटकर 9.75 लाख करोड़ रुपए रह गईं, जो इससे पिछले महीने 10.11 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर थीं। म्युचुअल फंड निवेशकों से धन जुटाकर विभिन्न प्रतिभूतियां मसलन शेयर, बांड, मनी मार्केट उत्पाद आदि में निवेश करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें