म्यूचुअल फंड उद्योग 8 लाख करोड़ के पार

बुधवार, 2 जून 2010 (19:27 IST)
म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन अधीन आस्तियाँ (ए.यूएम) मई माह में चार प्रतिशत बढ़कर आठ लाख करोड़ रुपए के स्तर को लाँघ गईं, जो छह माह उच्चतम स्तर है।

इस उद्योग की औसत एयूएम मई में 4.47 प्रतिशत या 34393.67 करोड़ रुपए बढ़ा। कुल मिलाकर 37 एमएफ फर्मों के प्रबंधन के तहत आस्तियाँ इस दौरान 803559.06 करोड़ रुपए रहीं।

म्यूचुअल फंड फर्मों के संगठन एएमएफआई का कहना है कि इससे पहले नवंबर माह में एयूएम राशि 8.07 लाख करोड़ रुपए के उच्च स्तर पर रही थी। मई में रिलायंस एमएफ की औसत आस्तियां 7154 करोड़ रुपए बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपए हो गई।

एचडीएफसी एमएफ की आस्तियाँ छह माह बाद मई में एक लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गईं। इस लिहाज से तीसरे नंबर पर आईसीआईसीआई फ्रूडेंशियल एमएफ है जिसकी आस्तियाँ मई माह में 4,674.30 करोड़ रुपए बढ़कर 87709.81 करोड़ रुपए हो गईं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें