सत्यम के कर्मियों को नौकरी नहीं-इन्फोसिस

सोमवार, 12 जनवरी 2009 (23:21 IST)
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इन्फोसिस के अध्यक्ष एनआर नारायण मूर्ति ने सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेस लिमिटेड में हुए भारी घोटाले के मद्देनजर देश की सॉफ्टवेयर कंपनियों से जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाने की अपील की है।

मूर्ति ने सोमवार को यहाँ कहा कि उनकी कंपनी ऐसा कोई काम नहीं करेगी, जिससे मुसीबत में फँसी सत्यम के भविष्य को नुकसान पहुँचे। उन्होंने आईटी क्षेत्र की सभी कंपनियों से अनुरोध किया कि वे भी मौजूदा वक्त में सत्यम के प्रति विश्वसनीय और जवाबदेह नीति अपनाएँ।

उन्होंने कहा इन्फोसिस ने तय किया है कि वह सत्यम के किसी भी कर्मचारी की ओर से नौकरी का आवेदन स्वीकार नहीं करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सत्यम के भविष्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़े।

उन्होंने कहा इसका अर्थ यह नहीं है कि हमें सत्यम के कर्मचारियों की दक्षता और प्रतिभा पर कोई संदेह है, बल्कि हम उनका दक्ष पेशेवरों के रूप में सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि वे कंपनी के साथ बने रहें।

वेबदुनिया पर पढ़ें