सेल, गेल को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार

शनिवार, 10 अप्रैल 2010 (22:52 IST)
सरकारी कंपनी सेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी और गेल समेत सार्वजनिक क्षेत्र की 13 कंपनियों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रथम सार्वजनिक क्षेत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने पुरस्कार प्रदान किए।

स्कोप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने वर्ष 2007-08 और 2008-09 में अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनियों को स्कोप पुरस्कार प्रदान किया।

सरकारी कंपनी सेल के अध्यक्ष एसके रुंगटा, ओएनजीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरएस शर्मा, गेल के मुख्य कार्यकारी बीसी त्रिपाठी और एनटीपीसी के मुख्य कार्यकारी निदेशक आरएस शर्मा ने स्कोप द्वारा आयोजित समारोह में इन पुरस्कारों को ग्रहण किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें