Reinvest 2024: अदाणी समूह का नवीकरणीय ऊर्जा में 4.05 लाख करोड़ निवेश का वादा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (15:05 IST)
Adani Group promises: अदाणी (Adani) समूह ने सोमवार को गांधीनगर में कहा कि उसने चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) निवेशक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी (RE-INVEST) 2024 के दौरान सौर, पवन और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 4,05,800 करोड़ रुपए निवेश करने का संकल्प लिया है।

ALSO READ: राज्यसभा में भाजपा ने की पीएम मोदी की सराहना, हरित ऊर्जा क्षेत्र के योगदान का किया उल्लेख
नवीकरणीय परियोजनाओं में निवेश करने की प्रतिबद्धता : 'री-इन्वेस्ट 2024' में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को सौंपे गए शपथ पत्रों के अनुसार समूह की कंपनियों- अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) ने 2030 तक नवीकरणीय परियोजनाओं में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

ALSO READ: पीएम मोदी बोले- भारत 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य की ओर अग्रसर
 
71,100 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना : भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 2030 तक 50 गीगावॉट आरई क्षमता (वर्तमान में 11.2 गीगावॉट परिचालन क्षमता) की प्रतिबद्धता जताई है।

ALSO READ: एआई पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो यह लोकतंत्र और शान्ति के लिए हो सकता है खतरा

अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज 10 गीगावॉट का सौर विनिर्माण संयंत्र, 5 गीगावॉट का पवन विनिर्माण, 10 गीगावॉट का ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और 5 गीगावॉट का इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इन निवेश से 71,100 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी