Adani Group promises: अदाणी (Adani) समूह ने सोमवार को गांधीनगर में कहा कि उसने चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy) निवेशक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी (RE-INVEST) 2024 के दौरान सौर, पवन और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 4,05,800 करोड़ रुपए निवेश करने का संकल्प लिया है।
नवीकरणीय परियोजनाओं में निवेश करने की प्रतिबद्धता : 'री-इन्वेस्ट 2024' में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को सौंपे गए शपथ पत्रों के अनुसार समूह की कंपनियों- अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) ने 2030 तक नवीकरणीय परियोजनाओं में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज 10 गीगावॉट का सौर विनिर्माण संयंत्र, 5 गीगावॉट का पवन विनिर्माण, 10 गीगावॉट का ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और 5 गीगावॉट का इलेक्ट्रोलाइजर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इन निवेश से 71,100 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।(भाषा)