एयरटेल के बयान में कहा गया है कि इस गठजोड़ में नए स्मार्टफोन ए1 इंडियन की ‘प्रभावी’ कीमत 1799 रुपए जबकि ए41 पावर की ‘प्रभावी’ कीमत 1849 रुपए है। इन दोनों फोन में 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, डुअल सिम व डुअल कैमरे जैसे फीचर हैं।
इसके अनुसार ‘ए1 इंडियन’ 4जी स्मार्टफोन के लिए ग्राहक को 3299 रुपए तथा ए41 पावर के लिए 3349 रुपए का एकमुश्त भुगतान करना होगा। ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपए के लगातार 36 मासिक रिचार्ज करवाने होंगे। ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपए जबकि 1000 रुपए 36 महीने बाद वापस मिलेंगे इस प्रकार कुल 1500 रुपए का नगद लाभ होगा
हालांकि, नगद लाभ का दावा करने के लिए पहले 18 महीने के भीतर 3000 रुपए का रिचार्ज (500 रुपए की पहली रिफंड किस्त के लिए) करवाना होगा। इसी तरह अगले 18 महीने में फिर 3000 रुपए का रिचार्ज (1000 रुपए की दूसरी रिफंड किस्त के लिए) करवाना होगा। एयरटेल इससे पहले भी कार्बन की साझीदारी में 4जी स्मार्टफोन ए40 इंडियन पेश कर चुकी है। (भाषा)