भारत में हमारा बड़ा निवेश जारी रहेगा : अमेजन

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (22:39 IST)
न्यूयॉर्क। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन भारत को लेकर उत्साहित है। वह भारत में ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए नए फीचर्स की पेशकश कर रही है।
दिसंबर तिमाही में अमेजन के अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने 48.7 करोड़ डॉलर का परिचालन नुकसान दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 10.8 करोड़ डॉलर से कहीं अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 45.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई, वहीं शुद्ध लाभ 55.3 प्रतिशत बढ़कर 74.9 करोड़ डॉलर रहा।
 
अमेजन के मुख्य वित्त अधिकारी ब्रायन टी. ओल्सावस्काई ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि भारत हमारे लिए बड़ा निवेश बाजार बना हुआ है। भारत में हमने क्रेता-विक्रेताओं के लिए पिछले कुछ साल में जो बनाया है उसको लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत के लिए हम नए फीचर की पेशकश कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें