दिसंबर तिमाही में अमेजन के अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने 48.7 करोड़ डॉलर का परिचालन नुकसान दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 10.8 करोड़ डॉलर से कहीं अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 45.7 अरब डॉलर पर पहुंच गई, वहीं शुद्ध लाभ 55.3 प्रतिशत बढ़कर 74.9 करोड़ डॉलर रहा।