बड़ी खबर, एक हजार अरब की कंपनी बनी एप्पल

गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (21:55 IST)
आईफोन बनाने वाली मशहूर कंपनी एप्पल अब ट्रिलियन डॉलर (1,000 अरब) कंपनी बन गई है। दूसरे नंबर पर अमेजन है, जिसका मार्केट कैप 869 अरब डॉलर है।
 
एप्पल ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजों को जारी करते हुए कहा था कि वो सितंबर में आईफोन X से भी महंगा फोन लांच करेगी। नतीजे जारी करने के बाद कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली।
 
कंपनी का मुनाफा इसलिए बढ़ गया क्योंकि आईफोन के सभी पिछले मॉडल्स की कीमतों में 20 फीसदी की वृद्धि हो गई है। अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी के आईफोन की बिक्री 1 फीसदी बढ़ गई है, लेकिन आय में भी 17 फीसदी का इजाफा हो गया है।
 
हालांकि एक हजार अरब डॉलर की कंपनी बनने वाली दुनिया की पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले 2007 में दिग्गज तेल कंपनी पेट्रो चाइना एक ट्रिलियन की कंपनी बनी थी। हालांकि बाद में इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड इस कंपनी का मूल्य फिल्हाल 205 बिलियन डॉलर हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी