एचडीएफसी, बीओआई ने ब्याज दरें घटाईं

बुधवार, 4 जनवरी 2017 (09:10 IST)
मुंबई। एचडीएफसी सहित कुछ और बैंकों व आवास ऋण कंपनियों ने मंगलवार को अपनी उधारी दरों में 0.9 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की जिससे आवास व कॉरपोरेट कर्ज सस्ता होगा।
 
बैंकों में कॉरपोरेशन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) व पंजाब एंड सिंध बैंक ने सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में कटौती की है। इसी तरह एचडीएफसी लिमिटेड व इंडिया बुल्स ने भी अपनी-अपनी ब्याज दर में 0.45 प्रतिशत तक की कटौती की है।
 
एचडीएफसी ने बयान में कहा कि अब 75 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर 8.7 प्रतिशत सालाना का ब्याज लगेगा। जबकि महिला आवेदकों को 0.05 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी।
 
अभी तक एचडीएफसी की बेंचमार्क रिण दर 9.1 प्रतिशत थी। नई दरंे आज से लागू हो गई हैं।
 
इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया (बीओआई) ने भी अपनी बेंचमार्क रिण दर में 0.9 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। एक साल की एमसीएलआर को 0.75 प्रतिशत घटाकर 8.50 प्रतिशत किया गया है। वहीं एक दिन की एमसीएलआर को 0.9 प्रतिशत की कटौती के साथ 8.1 प्रतिशत किया गया है। नई दरें 7 जनवरी से प्रभावी होंगी।
 
पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर को 0.8 प्रतिशत घटाकर 8.75 प्रतिशत किया है। इसके साथ ही बैंक ने आधार दर या न्यूनतम उधारी दर को 0.05 प्रतिशत घटाकर 9.70 प्रतिशत किया है जो कि बुधवार से प्रभावी होगी।(भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें