गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

बुधवार, 25 सितम्बर 2019 (13:07 IST)
मुंबई। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स में 222 तो वहीं निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट देखी गई। वहीं दूसरी ओर कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था।

आज सुबह शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 221.88 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के बाद 38875.26 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 67 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के बाद 11521.20 के स्‍तर पर देखा गया। जबकि रुपया आज डॉलर के मुकाबले 71.07 के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स के 25 और निफ्टी के35 शेयरों में नुकसान देखा गया। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का ज्यादा दबाव है। एसबीआई का शेयर 4 प्रतिशत लुढ़क गया। कोटक महिंद्रा बैंक में 2 प्रतिशत गिरावट देखी गई। एचडीएफसी बैंक में 1.7 प्रतिशत नुकसान दर्ज किया गया, जबकि एक्सिस बैंक 1.6 प्रतिशत नीचे आ गया।

गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 172.22 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के बाद 39262.25 पर तो वहीं निफ्टी 39.40 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के बाद 11639.60 के स्तर पर खुला था, जबकि बाद में शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी