रक्षाबंधन पर चीन को 4 हजार करोड़ का झटका, रंग लाई कैट की मुहिम

रविवार, 2 अगस्त 2020 (22:49 IST)
नई दिल्ली। चीनी सामान के बहिष्कार की अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) की मुहिम रंग लाई और राखी त्योहार पर चीन के 4 हजार करोड़ रुपए के राखी व्यापार को बड़ा झटका लगा। 
 
कैट ने 10 जून से शुरू किए गए चीनी सामान के बहिष्कार के तहत इस वर्ष राखी के पर्व को हिन्दुस्तानी राखी के रूप में मनाने का आव्हान किया था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
 
इस बार एक भी राखी या राखी बनाए जाने के सामान का आयात चीन से बिलकुल नहीं हुआ और इस अभियान का लाभ यह हुआ कि देशभर में कैट के सहयोग से भारतीय सामान से लगभग 1 करोड़ राखियां निम्न वर्ग एवं घरों में काम करने तथा आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं सहित अन्य लोगों ने अपने हाथों से अनेक प्रकार के नए-नए डिज़ाइन की राखियां बनाईं।
 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश में हर वर्ष करीब 50 करोड़ राखियों का व्यापार होता है जिसकी कीमत लगभग 6 हजार करोड़ रुपए होती है जिसमें से पिछले अनेक वर्षों से चीन से प्रतिवर्ष राखी या राखी का सामान लगभग चार हजार करोड़ रुपए का आता था, जो इस वर्ष नहीं आया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी