सोना टूटा, चांदी भी 200 रुपए फिसली

मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (16:57 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में आई नरमी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए टूटकर 30500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और चांदी 200 रुपए फिसलकर 40200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी देखी गई है। सोना हाजिर 0.12 फीसदी गिरकर 1292.84 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि अमेरिका सोना वायदा पिछले सत्र के 1293.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। 
 
इस दौरान चांदी भी 0.24 प्रतिशत लुढ़ककर 16.99 डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर डॉलर में जारी उठापटक का असर कीमती धातुओं पर दिख रहा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी