पीडब्ल्यूसी के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 50 कंपनियों का अध्ययन करने पर 34(68 प्रतिशत) कंपनियों की कम से कम एक या अधिक इंटरनेट संपत्तियां साइबर हमलों के लिहाज से अति संवेदनशील पाई गईं। सर्वेक्षण में पाया गया कि इन 34 कंपनियों से जुड़े 525 ई-मेल पतों तक हैकरों की पहुंच है।
रिपोर्ट के अनुसार इन 34 कंपनियों के करीब 200 आईपी पतों को भी विभिन्न आईएसपी द्वारा काली सूची में डाल दिया गया है, क्योंकि इन आईएसपी ने इन आईपी पतों को इंटरनेट पर मेल का ट्रैफिक बढ़ाने वाला, स्पैम मेल भेजने या बड़े साइबर हमलों की तरह व्यवहार करने वाला पाया था। (भाषा)