चीन के सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बड़ा बाजार मान गया है। इस वजह से दुनियाभर के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण 3.09% गिरकर 1.91 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है। बिटकाइन ही नहीं इथरियम, डोजेकॉइन सभी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट दर्ज की गई।
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हर लेनदेन अवैध है। अपनी वेबसाइट पर लिखा कि बिटक्वाइन और टेथर सहित सभी क्रिप्टोकरेंसी, फिएट करेंसी नहीं हैं। इन्हें बाजार में सर्कुलेट नहीं किया जा सकता है।