कोयला आयात अक्टूबर में 14 प्रतिशत घटा

रविवार, 6 नवंबर 2016 (15:40 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कोयले की ऊंची कीमतों के चलते देश में कोयले का आयात अक्टूबर महीने में 13.7 प्रतिशत घटकर 1.559 करोड़ टन रह गया।
 
सेल व टाटा स्टील द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित ऑनलाइन खरीद व बिक्री प्लेटफॉर्म एमजंक्शन सर्विसेज के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में देश में कोयले का आयात 1.808 करोड़ टन रहा था।
 
इसके अनुसार आलोच्य अक्टूबर महीने में कुल आयात 1.559 करोड़ टन रहा जिसमें 1.034 करोड़ टन गैर कोकिंग कोल व 35.4 लाख टन कोकिंग कोल शामिल है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें