नई दिल्ली। देश के छोटे कारोबारियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराकर सुगमता से कर्ज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण पर 12 फीसदी तक ब्याज वसूला जा रहा है।
वित्त सचिव रतन पी. वातल ने सोमवार को यहां कहा कि इस वर्ष अप्रैल में शुरू की गई इस योजना के तहत 12 फीसदी से कम ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है।
अब तक 28,496 करोड़ रुपए के ऋण अनुमोदित किए गए हैं जिनमें से 26,580 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए जा चुके हैं। इसके तहत 3 वर्गों शिशु, किशोर और तरुण के तहत क्रमश: 5 हजार रुपए तक, 5 लाख रुपए तक और 10 लाख रुपए तक के ऋण दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस ऋण के उठाव में तेजी लाने एवं अधिक से अधिक लोगों तक इसे पहुंचाने के उद्देश्य से सितंबर के अंत में एक सप्ताह का विशेष मुद्रा ऋण अभियान शुरू किया गया जिसका परिणाम उत्साहजनक रहा है।
सरकार इसके जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा देना चाहती है और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ऋण दिया जा रहा है। (वार्ता)