विदेशी बाजारों के मजबूत समाचार से सोने और चांदी के दामों में 190 रुपए की तेजी

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (15:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को विदेशी बाजारों के मजबूत समाचार से सोने और चांदी में तेजी का रुख रहा। सोना और चांदी दोनों में 190 रुपए की तेजी आई।
 
कारोबारियों के अनुसार दिवाली के बाद हालांकि मांग कमजोर बनी हुई है किंतु विदेशों के तेज समाचार और डॉलर के मुकाबले रुपए पर दबाव को देखते हुए आयात महंगा पड़ने से कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा।
ALSO READ: बड़ी खबर, दिसंबर तक सोना हो सकता है 42000
न्यूयॉर्क में सोना 1497.40 डॉलर प्रति ट्राय औंस के आसपास मजबूत रहा। चांदी में कारखाने वालों की मांग रहने से इसके भाव भी 18 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी