एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 1090 रुपए की तेजी के साथ 57942 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1923 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 1923 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सोने की कीमतों ने लगातार तीसरे महीने लाभ दर्ज किया है, जिसे डॉलर के कमजोर रहने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर की धीमी वृद्धि दर से मदद मिली।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)