मांग में गिरावट से सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (16:38 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बीच ऊंचे भाव पर खुदरा मांग कम आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपए फिसलकर 32180 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी घटने से चांदी भी 50 रुपए सस्ती होकर 39700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर गिरावट में 1226.26  डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोमवार को यह तेजी के साथ 26 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 1233.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। इसके बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे इसके भाव घट गए। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी लुढ़ककर 1229.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है लेकिन आज निवेशकों की मुनाफावसूली अधिक हावी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.2 प्रतिशत की तेजी में 14.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी