आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने में तेजी, उठाव से चांदी भी उछली

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (17:08 IST)
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 130 रुपए की तेजी के साथ 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 250 रुपए की तेजी के साथ 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।


बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से सोने में सुधार दर्ज हुआ। सोमवार को सोने में 50 रुपए की हानि दर्ज की गई।

वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग में तेजी के कारण वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,232.30 डॉलर प्रति औंस हो गया तथा चांदी 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.76 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130-130 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,350 रुपए और 32,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। हालांकि गिन्नी के भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत बने रहे।

सोने की तरह चांदी हाजिर की कीमत भी 250 रुपए की तेजी के साथ 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी भाव 251 रुपए की तेजी के साथ 39,010 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपए तथा बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बने रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी