कमजोर मांग से सोना फिसला, चांदी ने लगाई छलांग

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (15:39 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच ऊंचे भाव पर कम हुई खुदरा खरीदारी से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए फिसलकर 32,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।


इस दौरान औद्योगिक मांग में आई तेजी से चांदी 390 रुपए की छलांग लगाकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजार में पीली धातु को बल मिला, लेकिन अमेरिका-चीन विवाद के बारे में आई सकारात्मक खबरों से निवेशकों की दिलचस्पी जोखिमभरे निवेश में भी रही।

लंदन का सोना हाजिर आज 0.80 डॉलर उतरकर 1,233.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 3.50 डॉलर की गिरावट में 1,235 डॉलर प्रति औंस बोला गया। घरेलू बाजार में गुरुवार को सोना कई साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, जिससे खुदरा खरीदार त्योहार होने के बावजूद बाजार से दूर रहे। इस दौरान चांदी 0.01 डॉलर की तेजी में 14.71 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी