जेवराती मांग की सुस्ती से सोना लुढ़का, चांदी में रही चमक

गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (16:47 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू जेवराती मांग की सुस्ती से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए लुढ़ककर 31,540 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक मांग आने से चांदी 60 रुपए चमककर 37,160 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 5.05 डॉलर की बढ़त के साथ 1,225.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर की तेजी में 1,231.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने बुधवार को बयान दिया कि अमेरिकी ब्याज दर न्यूट्रल लेवल यानी तटस्थता के स्तर से बस थोड़ी नीचे है, जिससे दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर कमजोर पड़ गया। डॉलर के टूटने से पीली धातु की चमक बढ़ी है।

निवेशकों को पॉवेल के बयान से यह उम्मीद जगी है कि संभवत: ब्याज दर बढ़ाने को लेकर फेड का रुख नरम हुआ है। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 0.03 डॉलर की तेजी में 14.133 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी