वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चमका, चांदी भी उछली

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (16:00 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत में पीली धातु में तेजी के बल पर घरेलू स्तर पर मांग कमजोर रहने के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए चमककर 34,280 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 320 रुपए उछलकर 41,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को लंदन का सोना हाजिर 2.05 डॉलर की बढ़त लेकर 1,312.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.5 डॉलर की बढ़त लेकर 1,315.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा शटडाउन की धमकी के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यपारिक तनाव के कम नहीं होने के कारण सोने के भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.035 डॉलर की तेजी के साथ 15.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी